BanBan
चेले बनें - चेले बनाएं - चेले बनवाएँ
BanBan क्या है?
प्रभु यीशु की महानता और भलाई के कारण हम जीवन भर तीन ख़ास काम किया करेंगे। हम ये दबाव से नहीं करते बल्कि ख़ुशी से क्योंकि हमें नया और परिपूर्ण जीवन दिया गया है।
आईफ़ोन यूज़र्स हमारे WebApp का इस्तेमाल करें
बनना
प्रभु यीशु के चेले बनना एक बार और एक दिन कि बात नहीं है। जीवन भर हम हर दिन और भी पूरे रूप से उसके चले बनते हैं। हमें यीशु के प्रेम में बने रहना है, वचन सीखना है, और प्रार्थना में लगे रहें।
यीशु ने कहा कि फ़सल पक चुका लेकिन मज़दूर कम हैं। हमें कोशिश करना है कि जिसे हम चेले बनाएँ, वे भी पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से चेले बनाने जाएँ। ऐसे ही हम सब मिलकर यीशु के नाम को फैला सकें पृथ्वी कि छोर तक।
हमें अनोखा शांति और नया जीवन मिल गये हैं तो सही होगा कि हम ये ही बातें दूसरों के पास भी पहुँचाएँ। हम मन से अपनी गवाही सुनाते हैं और परमेश्वर के सच्चे वचन से सिखाते हैं ताकि सचाई और मुक्ति लोगों के जीवन में पड़ जाएँ।
बनवाना
बनाना
CONTACT
bankarapp@gmail.com
COPYRIGHT ©2025, BanBan App.
ALL RIGHTS RESERVED.



